IAF ने पाकिस्तान से आ रहे एक कार्गों प्लेन को जयपुर एयरपोर्ट पर उतरवाया, देखें वीडियो
Representational image. (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय वायु सीमा में घुसने के बाद पाकिस्तान से आ रहे कार्गो प्लेन को राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर उतारा गया, जहां उसके पायलट से पूछताछ की जा रही है. सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) को यह जानकारी दी. पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से आ रहे एक भारी मालवाहक प्लेन एंतोनोव एएन-12 को भारत की सीमा में आने के बाद भारतीय वायु सेना (IAF) ने उसे जयपुर हवाईअड्डे पर उतरने को मजबूर किया.

खबर है कि वायुसेना के दो सुखोई 30 फाइटर जेट्स ने इस कार्गो प्लेन को घेरा और जयपुर में लैंडिंग के लिए मजबूर किया. जयपुर में लैंडिंग के बाद दोनों पायलटों से पूछताछ की जा रही है. स्थानीय पुलिस फोर्स भी एयरपोर्ट पहुंच गई है.

बता दें कि भारतीय वायु सेना (IAF) की बालाकोट में की गई कार्रवाई के बाद पहले भी पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से कई बार लड़ाकु विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, लेकिन हर बार हमारी सेना ने उन्हें वापस उनकी सीमा में धकेल दिया.