नई दिल्ली. भारत से हर मोर्चे पर मात खाने के बाद भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है. अक्सर बॉर्डर पर पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से नापाक हरकत होती रहती है. जिसका भारतीय सेना (Indian Army) मुंहतोड़ जवाब देती है. इसी बीच एयर फोर्स प्रमुख आरकेएस भदौरिया (IAF chief RKS Bhadauria) ने कहा कि वायुसेना (IAF) पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में घुसकर आतंकी लॉन्च पैड्स को फिर तबाह करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने कहा कि जब भी हमारी मिट्टी में कोई आतंकी घटना होती है तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हतास हो जाता है. उनकी चिंता सही भी है. इसलिए यदि उन्हें इससे बाहर निकलना है तो भारत के खिलाफ आतंकी घटना को रोकना पड़ेगा. उन्होंने ये जवाब हंदवाड़ा हमले के बाद पाकिस्तान भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर चिंता में है इस सवाल पर दिया है. यह भी पढ़े-वायुसेना दिवस पर IAF चीफ आरकेएस भदौरिया ने बालाकोट हमले का किया जिक्र, कहा- आतंकियों से निपटने के सरकार के तरीकों में आया है बड़ा बदलाव
ANI का वीडियो-
#WATCH "If the situation demands so, of course, Indian Air Force is ready 24x7", Indian Air Force Chief RKS Bhadauria to ANI when asked if his force is ready to take out any terrorist camp or launchpad across the Line of Control in Pakistan occupied Kashmir pic.twitter.com/oDRS0GLYac
— ANI (@ANI) May 18, 2020
आरकेएस भदौरिया आगे एक सवाल पूछा गया कि क्या वायुसेना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार जाकर किसी भी आतंकी कैंप या लॉन्चपैड पर कार्रवाई करने के लिए तैयार है तो उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के हालात की मांग होती है तो बिलकुल. भारतीय वायुसेना इसके लिए 24 घंटे तैयार है. गौर हो कि इसी महीने की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा एनकाउंटर हुआ था जिसमें भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हुए थे.