Lamborghini Car Fire Video: हैदराबाद से अजीबो- गरीब मामला सामने आया है. यहां दो व्यापारियों के बीच बकाया पैसों को लेकर झगड़ा हुआ. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों व्यपारियों में एक व्यपारी ने लग्जरी स्पोर्ट्स कार ‘लेम्बोर्गिनी’ में आग लगा दी. जिसके बाद बीच सड़क पर कार धू-धूकर जल गई और लोग देखते ही रहे गया. कार का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता नही कि लेम्बोर्गिनी कार धू-धू कर जल रही है. पुलिस के मुताबिक कार को जलाने वाला शख्स पुरानी कारों की खरीद-बिक्री का काम करता था और उसका ‘लेम्बोर्गिनी’ के मालिक से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल मामले में शिकायत दर्ज की गई और जांच जारी है.
Video:
हैदराबाद : व्यापारी ने दूसरे व्यापारी से बदला लेने के लिए उसकी लैंबोर्गिनी में आग लगा दी
◆ दोनों अपने पुराने झगड़े को ख़त्म करने के लिए मिले थे, लेकिन विवाद सुलझाने की बजाए बढ़ गया
◆ गुस्से में आकर एक ने दूसरे की लैंबोर्गिनी में आग लगा दी
Lamborghini | #Lamborghini… pic.twitter.com/pdffgzMV0X
— News24 (@news24tvchannel) April 16, 2024













QuickLY