आगरा: रिश्तेदारों पर पैसा खर्च करने पर पति ने पत्नी को गला दबाकर मारा, गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

आगरा: फिरोजाबाद (Firozabad) जिले के नाले से एक 24 वर्षीय महिला का शव मिलने के दस दिन बाद पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान आगरा जिले में बसई अरेला पुलिस क्षेत्राधिकारी के तहत लाडुआपुरा गांव के जिपेंद्र सिंह (Jipender Singh) उर्फ ​​भूपिंदर (Bhupinder) के रूप में हुई. शख्स ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पैसा अपने रिश्तेदारों पर खर्च करती थी, इसलिए उसने उसका गला घोंटकर मार दिया. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: पत्नी की हत्या कर लाश फेंकने गया एसपी का नेता बांध में डूबा, शव तलाशने में जुटे गोताखोर

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने साल 2015 में एक अन्य जाति से ताल्लुक रखने वाले लखी जाटव के साथ प्रेम विवाह किया था. दंपति की चार साल की बेटी है. पुलिस के अनुसार, अंतर-जातीय विवाह के कारण, दोनों के परिवार एक-दूसरे के साथ नहीं थे. शादी के बाद वे क्वार्सी पुलिस क्षेत्राधिकारी (Quarsi Police Jurisdiction), अलीगढ़ के तहत गोकुलेशपुरम कॉलोनी (Gokuleshpuram colony) में एक किराए के मकान में रहने लगे. जहां आरोपी, जिपेंदर ने एक प्राइवेट फाइनांस कंपनी में काम करने लगा. यह भी पढ़ें: इंदौर: शख्स ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, हत्या को सर्प दंश का रूप देने के लिए हाथ में धंसाए किंग कोबरा के दांत

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा, “पूछताछ के दौरान, आरोपी ने दावा किया कि उनकी शादी के शुरुआती दिनों से दंपति को समस्या थी. उनकी शादी के बाद, उनकी पत्नी लगातार उन पर पैतृक संपत्ति को बेचने के बाद स्थायी रूप से अलीगढ़ में बसने के लिए दबाव बनाने लगी. कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी अपने रिश्तेदारों पर उसकी सैलरी खर्च कर रही थी, जिसकी वजह से उसे बहुत गुस्सा आ गया. जिसके बाद उसने पत्नी से छुटकारा पाने के लिए साजिश रची. 29 जनवरी की रात को वह अपनी पत्नी और बेटी को अपने पैतृक गांव ले गया. 30 जनवरी की रात करीब 1 बजे घर पहुंचने के बाद उसने कथित तौर पर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में उसने फिरोजाबाद जिले के नई तोर गांव (Nai Tor village) में जाकर उसकी बॉडी को नाले में फेंक दिया. पुलिस अधीक्षक ने कहा, “यह एक पहले से ही प्लान की गई हत्या थी, जिसे आरोपी ने अकेले अंजाम दिया. लेकिन बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने रिश्तेदारों की मदद ली.

मृतिका लखी जाटव हाथरस जिले के खंदारी गाडी गांव की रहने वाली है. उसके पिता की लिखित शिकायत के आधार पर जिपेंदर पर IPC की धारा 302 (हत्या) और ST / SC अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं.