इंदौर: मध्य प्रदेश में एक 36 वर्षीय पूर्व बैंक मैनेजर को बुधवार को शहर के कनाड़िया इलाके में उनके घर पर पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अमितेश पटेरिया ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी शिवानी की हत्या कर दी और इस हत्या को सर्प दंश का रूप देने के लिए कथित तौर पर उसके हाथ पर मरे हुए किंग कोबरा के दांत गड़ा दिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि पटेरिया ने कथित तौर पर 1 दिसंबर को पारिवारिक कलह के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी पत्नी की लाश के हाथ पर मृत कोबरा के नुकीले दांत गड़ाए. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शिवानी की मौत का कारण गला घोंटना सामने आया है. एएसपी ने बताया कि, '' पटेरिया ने अपनी पत्नी की हत्या करने से 11 दिन पहले राजस्थान के अलवर से एक काला रेगिस्तानी कोबरा करीब 5,000 रुपये में खरीदा था. उसने सांप को अलमारी में छिपाकर रखा था. पत्नी की हत्या के बाद पटेरिया ने सांप को भी मार दिया और उसके दांत को पत्नी के हाथ में लगा दिया, ताकि ये पुलिस को सर्प दंश का मामला लगे.
देखें ट्वीट:
MP: A man, his sister&father arrested in Indore for killing his wife&passing it off as death due to snake bite. Police say "They had an argument&he suffocated her with pillow.Then with the help of a pair of tongs he made a snake bite her. He says he got the idea from a TV serial" pic.twitter.com/4kcE3EqPtb
— ANI (@ANI) December 4, 2019
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: नशे में धुत शराबी ने दांत से काटकर सांप के लिए टुकड़े-टुकड़े, अस्पताल में भर्ती- हालत गंभीर
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के अलावा, सांप को मारने के लिए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज कर लिया है. पटेरिया की 38 वर्षीय बहन ऋचा चतुर्वेदी और उनके 73 वर्षीय पिता ओमप्रकाश पटेरिया को भी अपराध को छुपाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.