सांपो द्वारा इंसान को काटे जाने की खबर आपने अक्सर सुनी होगी लेकिन एक नए मामले में इंसान द्वारा सांप को काटे जाने का वाकिया सामने आया है. उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) में एक आदमी ने सांप को दांत से काटकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार व्यक्ति नशे की हालत में था. नशे में उसने सांप को दांतों से काटकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. घटना के कुछ समय बाद ही व्यक्ति की हालत बिगड़ने लगी.
सांप को काटने के बाद व्यक्ति के शरीर में जहर फैलने लगा. व्यक्ति की खराब हालात देखकर उसे नजदीकी अस्पताल में भारती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा था. व्यक्ति की हालात में सुधार न होने के बाद उसे दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है. एटा अस्पताल के डॉक्टर एनपी सिंह ने बताया "व्यक्ति की हालत बेहद नाजुक थी. उसके शरीर में जहर फैला था. अब व्यक्ति को दूसरे अस्पताल में भारती करवा दिया गया है.
Etah: A man in an intoxicated condition bit a snake into pieces after it bit him, last night. Dr NP Singh, Etah, says, "His condition is serious. He has been referred to another hospital." pic.twitter.com/PECsGqtvGJ
— ANI UP (@ANINewsUP) July 29, 2019
बता दें कि यह इस तरह का पहला मामला नहीं है. इससे पहले हाल ही में गुजरात से भी ऐसा वाकिया सामने आया था. गुजरात के महीसागर जिले में एक 60 साल के बुजुर्ग को सांप ने काट लिया. इसके बाद बुजुर्ग को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने भी सांप को काट लिया. सांप जैसे ही डस कर भागने लगा पीड़ित ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और गुस्से में उसे अपने दांतों से काट लिया. इस घटना के बाद सांप और बुजुर्ग दोनों की मौत हो गई.