समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी तरफ स्थित पुराने माल गोदाम परिसर में बुधवार की रात स्क्रैप में भीषण आग लग गई. अनुमान है कि इस घटना में लाखों रुपये का स्क्रैप नष्ट हो गया है. आग लगने की घटना बुधवार रात करीब 10 बजे हुई. घटना देर रात होने के बावजूद कोई भी वरिष्ठ अधिकारी या फायर ब्रिगेड टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी, जिससे आस-पास के लोगों में रोष है.
फायर ब्रिगेड कर्मियों के देर से पहुंचने तक आग तेजी से फैल चुकी थी और कई सामान जलकर राख हो गए. इस भीषण आग से समस्तीपुर-रौसा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हो सकता है. अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
#Bihar | Massive fire at a scrap godown near Samastipur railway station. pic.twitter.com/FTGqP2edr7
— NDTV (@ndtv) May 30, 2024
आग लगने की घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर मौजूद हैं. करीब आधे घंटे बाद रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि प्लास्टिक और रबर पाइप में आग लगने से आग बहुत तेजी से फैल रही है. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है.
इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी चिंता है. आग लगने का कारण और नुकसान का सही आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है. रेलवे प्रशासन घटना की जाँच कर रहा है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है.