बिहार के अरवल जिले में कोविड-19 (COVID-19) डाटा में बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है. जिले में टीका लेने वालों की सूचि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का नाम भी शामिल किया गया है. मामले के उजागर होने के बाद बड़े डाटा फ्रॉड का भंडाफोड़ और प्रशासन हरकत में आया. इसके बाद तत्कालीन रूप से 2 कंप्यूटर ऑपरेटर को ससपेंड कर दिया गया.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में कारपी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर से टीका लेने वाले लोगों की लिस्ट का निरिक्षण किया गया जिसमें अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, पीएम मोदी, प्रियंका चोपड़ा जैसे प्रसिद्ध लोगों के नामों की मल्टीपल एंट्री देखने को मिली. इस बात का खुलासा होने के बाद प्रशासन को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़े जिसके बाद फौरन जांच के आदेश दिए गए.
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट जे प्रियदर्शिनी ने कहा कि "ये एक गंभीर मामला है और जहां हम टेस्टिंग और टीकाकरण बढ़ाने का काम कर रहे हैं वहीं ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती. कारपी ही नहीं हम सभी हेल्थ केयर सेंटर पर जांच करेंगे. एफआईआर दर्ज करा दी गई है और इसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि इस मामले की बारीक से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि डाटा फ्रॉड का ये दूसरा मामला है जहां दूसरी डोज लेने आए लोगों के नाम पर पहले ही दो डोज ले ली गई थी.