Himachal Pradesh Rains: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से 3 दिन में 9 लोगों की मौत, 250 घर  क्षतिग्रस्त, मंत्री जगत सिंह नेगी बोले प्रदेश को बड़ा नुकसान- Video
Photo -ANI

Himachal Pradesh Rains Update: हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिन से भारी बारिश हो रही है. जिससे पूरे प्रदेश में नदी और नाले उभान पर हैं. प्रदेश में जारी भारी बारिश को लेकर हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि राज्य में हुई इस बारिश से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. खासकर बुनियादी ढांचे, सड़क, पानी और सिंचाई की सुविधाएं प्रभावित हुई हैं. इसके साथ ही किसानों के खेतों के साथ-साथ लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. NDRF, SDRF, स्थानीय पुलिस और प्रशासन लोगों को बचाने के लिए बेहतरीन काम कर रहा है, मंत्री नेगी ने बताया कि इस बरसात से तीन दिन में 9 लोगों की जान गई है और करीब 250 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Video: