Weather Forecast Tomorrow: देशभर में मानसून के आने से जल्द ही लोगों को चुभती-जलती गर्मी से निजात मिल सकती है. इस बीच मौसम विभाग ने 7 जून के अनुमान को लेकर नया अपडेट दिया है. IMD के मुताबिक, राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय हुआ है. इस विक्षोभ की वजह से जयपुर के कुछ इलाकों में 7 से 9 जून तक बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और ओलावृष्टि की आशंका है.
उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में उष्ण लहर से लेकर गंभीर उष्ण लहर की स्थिति और पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में 8 से 10 जून तक उष्ण लहर की स्थिति होने की संभावना है.
ये भी पढे़ं: Weather Forecast Tomorrow: कल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?, यहां जाने 6 जून का अनुमान
पश्चिम राजस्थान में 7 जून को ओलावृष्टि की संभावना
#उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में 06 जून, 2024 को और पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग स्थानों में 07 जून, 2024 को तूफान (50-60 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।#weatherupdate @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@RailMinIndia @DDNewslive @NHAI_Official pic.twitter.com/MFT7jSS0tc
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 6, 2024
यूपी में भी अचानक मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. आज सुबह से ही राज्य के 20 जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और झारखंड के अलग-अलग स्थानों में 7 जून 2024 को उष्ण लहर चलने की संभावना है. वहीं 8 से 10 जून तक उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति और पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति की संभावना है.