Weather Forecast Tomorrow: कल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?, यहां जाने 6 जून का अनुमान
Photo Credit- ANI

Weather Forecast Tomorrow: केरल में मॉनसून के आगमन के बाद से ही देश के कई राज्यों में प्री-मॉनसून गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. इसके चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी सी राहत मिली है. हालांकि, उत्तर भारत के अधिकतर राज्य अभी भी गर्मी का कहर झेल रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल के मौसम के बारे में बताया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अभी लू का दौर जारी रहेगा. इस दौरान कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश भी हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 6 से 7 जून तक दिल्ली में गरज-चमक और आंधी के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.

ये भी पढें: दिल्ली-एनसीआर में 4 जून के बाद बदलेगा मौसम, भीषण गर्मी से राहत के आसार

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले 2 दिनों में मध्य अरब सागर, कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. वहीं, दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तट के पास पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके अलावा मध्य पाकिस्तान पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर एक और चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. गुजरात पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.