Weather Forecast Tomorrow: दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले एक महीने से भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 से 5 दिन तक अधिकांश राज्यों में हीटवेव की संभावना नहीं है. यूपी के कुछ इलाकों में हीटवेव का असर देखा जा सकता है, लेकिन 23 जून के बाद गर्मी से राहत मिलने लगेगी. अनुमान है कि 3-4 दिनों में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून का आगमन होगा और 30 जून तक मानसून दिल्ली पहुंच सकता है.
वहीं, मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 22 जून के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, दक्षिण ओडिशा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
ये भी पढें: Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जानें 21 जून का पूर्वानुमान
अगले 24 घंटे में इन राज्यों में होगी बारिश
मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, दक्षिण गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, लक्षद्वीप और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मराठवाड़ा में हल्की बारिश हो सकती है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीषण लू चलने का अलर्ट
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चल सकती है तथा उसके बाद इसमें कमी आ सकती है. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीषण लू चलने की संभावना है.