Weather Forecast Tomorrow: देशभर में मानसून की आहट से लोगों को चुभती-जलती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. आज भी कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली है. इस बीच मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने 13 जून के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है.
स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, तटीय व उत्तर आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम?, यहां जाने 12 जून का पूर्वानुमान
13 जून के लिए मौसम का पूर्वानुमान
During the next 24 hours, Light to moderate #rain with a few heavy spells is possible over #Maharashtra, coastal and north interior #Karnataka and Telangana. #Skymet #Forecast #WeatherUpdatehttps://t.co/f7TLARS5rm
— Skymet (@SkymetWeather) June 12, 2024
यूपी, बिहार और झारखंड में भीषण लू चलने का अलर्ट
वहीं, दक्षिणी मध्य प्रदेश, दक्षिणी गुजरात और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भी हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के गंगा तटवर्ती क्षेत्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भीषण लू चलने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भी लू चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.