Aaj Ka Mausam, 03 August 2025: देशभर में कैसा रहेगा आज का मौसम? भारी बारिश से उत्तर-पूर्व और दक्षिण भारत में अलर्ट, बिहार और उत्तराखंड में भी झमाझम की संभावना
Photo- @Indiametdept

आज का मौसम, 03 अगस्त 2025: देश के कई हिस्सों में मानसून अब पूरी रफ्तार में नजर आ रहा है. रविवार, 03 अगस्त 2025 को मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. खासकर उत्तर-पूर्व, पूर्वी और दक्षिण भारत में जहां कुछ इलाकों में तो अत्यधिक भारी बारिश (extremely heavy rainfall) की चेतावनी भी दी गई है. आइए जानते हैं कि देश के किस भाग में कैसा रहेगा मौसम का हाल. रविवार को मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज़ हवाएं चल सकती हैं.

असम और मेघालय में भी 03 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान है, जबकि अरुणाचल प्रदेश में 08 अगस्त तक लगातार बारिश जारी रह सकती है.

ये भी पढें: Prayagraj Flood: प्रयागराज में बाढ़ से हाहाकार! गंगा-यमुना ने पार किया खतरे का निशान, दर्जनों गांव पानी में डूबे (Watch Video)

बिहार और बंगाल में भी होगी झमाझम बारिश

03 अगस्त को उत्तर बिहार और सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. बिहार के कई हिस्सों में 04 अगस्त तक बारिश होती रहेगी, जबकि 07 और 08 अगस्त को भी तेज़ बारिश की संभावना है. वहीं झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी 03 अगस्त को तेज़ बारिश हो सकती है. सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 02 से 08 अगस्त तक लगातार रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.

उत्तराखंड और हिमाचल में सावधानी जरूरी

उत्तर भारत की बात करें तो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 03 अगस्त को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. खासकर उत्तराखंड में 08 अगस्त तक लगातार बारिश हो सकती है. पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी 06 अगस्त तक बारिश का सिलसिला बना रह सकता है. इन इलाकों में तेज़ हवाओं और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.

तमिलनाडु और केरल में रेड अलर्ट जैसे हालात

03 अगस्त को केरल और तमिलनाडु के पहाड़ी इलाकों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए खास अलर्ट जारी किया है. तमिलनाडु में 03 से 05 अगस्त और केरल व माहे में 03 से 08 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भी गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सों में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. मछुआरों और तटीय इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

मध्य भारत में बारिश की रफ्तार रहेगी धीमी

मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ जैसे इलाकों में 03 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन बारिश की गतिविधियां काफी कम रहेंगी. इन क्षेत्रों में आने वाले कुछ दिनों में मानसून थोड़ी सुस्ती दिखा सकता है.

पश्चिम भारत में छिटपुट बारिश की संभावना

राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में 03 अगस्त को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि अभी यहां कोई बड़ी चेतावनी जारी नहीं की गई है. राजस्थान के पूर्वोत्तर हिस्सों में 03 से 05 अगस्त के बीच थोड़ी तेज़ बारिश हो सकती है.