Third Wave Scare: कोरोना के खिलाफ केरल कैसे लड़ रहा है अपनी जंग, सीरो सर्वे से स्थिति में सुधार की उम्मीद

केरल में रोजाना हजारों की संख्या में आ रहे कोविड-19 के नए मामलों के बीच केरल सरकार ने राज्य में सीरो सर्वे कराने का आदेश दिया है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा, "इस सर्वे से हमे महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

देश में फिर से कोरोना (COVID-19) मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है. कई दिनों तक 40 हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमण में थोड़ी राहत दिखाई दी. पिछले 24 घंटे में 30,941 नए मामले सामने आए, जिससे केसों में 28 फीसदी की कमी देखी गई. 30,941 कोरोना मामलों में से 19,622 मामले सिर्फ केरल (Kerala) से हैं. केरल में सोमवार को COVID-19 के 19,622 नए मामले सामने आए और 132 और मरीजों की मौत हुई. COVID-19: क्‍या आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर? खतरे को कम करने के लिए तैयारी में जुटे राज्य.

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि त्रिशूर में कोरोना के सर्वाधिक 3,177 नए मरीज सामने आए. इसके बाद एर्णाकुलम में 2,315 और कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,916 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमण की दर 16.74 प्रतिशत हो गई है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 2,09,493 है. MIS-C: केरल में बेकाबू होते कोरोना के बीच बच्चों में बढ़ रहा पोस्ट COVID संक्रमण, पिछले 5 महीनों में 4 की मौत.

इससे पहले राज्य में रविवार को कोरोना के 29,836 केस सामने आए थे और 75 मरीजों की मौत हुई थी. इससे एक दिन पहले शनिवार को केरल में 31,265 मामले और 153 मौतें हुई थीं. राज्य में कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट जरूर दिखी है, लेकिन इस गिरावट का जारी रहना जरूरी है.

केरल में सीरो सर्वे

केरल में रोजाना हजारों की संख्या में आ रहे कोविड-19 के नए मामलों के बीच केरल सरकार ने राज्य में सीरो सर्वे कराने का आदेश दिया है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा, "इस सर्वे से हमे महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी. अध्ययन से उन इलाकों या आबादी के उस हिस्से की पहचान हो सकेगी, जहां पर संक्रमण कम है. इससे हमें इस बीमारी से लड़ने की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी."

ICMR ने राज्यों को खुद सीरो सर्वे करने को कहा है. इसलिए केरल ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों में एंटीबॉडी की मौजूदगी का अध्ययन करने का प्रस्ताव किया है. अध्ययन में गर्भवर्ती महिलाओं, पांच से 17 साल के बच्चों, आदिवासियों, तटीय इलाकों और झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भी शामिल किया जाएगा.

केरल में इससे पहले सीरो सर्वे ICMR ने करवाया था. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आईसीएमआर के पिछले सर्वे के बाद केरल में टीकाकरण दर में सुधार हुआ है.

Share Now

\