COVID-19: क्‍या आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर? खतरे को कम करने के लिए तैयारी में जुटे राज्य
कोरोना से जंग (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के रोजाना मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. कुछ राज्‍यों में कोरोना के मामले चिंताजनक हैं. मंगलवार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,941 नए मामले आए हैं. कई राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इस स्थिति में सभी के मन में यही सवाल है कि क्या कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है? Vaccine Slot on WhatsApp: अब व्हाट्सऐप के जरिए बुक करें वैक्सीन स्लॉट, ये रहा तरीका.

देश में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के एपिडिमियोलॉजी एंड कम्‍यूनिकेबल डिसीजेज के प्रमुख डॉ. समिरन पांडा (Dr Samiran Panda) ने कहा है कि जिन राज्‍यों में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान भयावहता नहीं दिखी थी, उन राज्‍यों में अब कोरोना केस बढ़ रहे हैं. यह कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के शुरुआती लक्षण हैं.

कई राज्यों में बढ़ रहा संक्रमण 

ICMR के डॉ. पांडा का कहना है कि मौजूदा समय में कुछ राज्‍यों में कोविड 19 केस की बढ़ती संख्‍या तीसरी लहर का संकेत दे रही है. डॉ पांडा ने कहा कि हर राज्य के हालात अलग हैं. सभी राज्यों में कोरोना की स्थिति एक जैसी नहीं है.

कई राज्‍यों ने महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली जैसे राज्‍यों से सीख लेते हुए COVID-19 के पाबंदियां लगाना और टीकाकरण बढ़ाना शुरू कर दिया था. इसके कारण कई राज्‍यों में कोरोना की दूसरी लहर गंभीर नहीं हो पाई. इसके कारण तीसरी लहर की आशंका रह गई है.

डॉ. पांडा ने कहा कि सभी राज्‍यों को अपने यहां पहली और दूसरी लहर के दौरान कोरोना के मामलों की संख्‍या और उसकी भयावहता का विश्‍लेषण करके तीसरी लहर से बचाव की रणनीति बनानी चाहिए.

अक्टूबर और नवंबर के बीच पीक पर होगी तीसरी लहर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत में अक्टूबर और नवंबर के बीच COVID-19 की तीसरी लहर चरम पर पहुंच सकती है. एक्सपर्ट्स ने कहा कि तीसरी लहर की तीव्रता दूसरी लहर की तुलना में काफी कम रहने की उम्मीद है. यदि तीसरी लहर चरम पर होती है, तो देश में केवल 1 लाख दैनिक मामले देखे जा सकते हैं.

राज्यों की तैयारी 

दिल्ली 

कोरोना की तीसरी लहर पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली सरकार तीसरी लहर के लिए पूरी तैयारी कर रही है. इस बार हम 37,000 बेड का इंतजाम कर रहे जिसमें 12,000 ICU बेड होंगे और ऑक्सीजन की भी पूरी तैयारी की जा रही है. बच्चों के लिए भी अलग से तैयारी की जा रही है.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा संभावित तीसरी लहर की किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, "हमने (मेडिकल स्टाफ के) खाली पदों को भरने, ऑक्सीजन का अधिकतम स्तर सुनिश्चित करने, अतिरिक्त बजट के साथ-साथ दवाओं को उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए हैं."