Woman Rape in Santragachi Express: चलती ट्रेन में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. संतरागाछी स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 07222) के लेडीज कोच में सफर कर रही एक 25 साल की महिला के साथ चाकू की नोंक पर रेप और लूटपाट की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पीड़िता आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी से हैदराबाद के पास चेरलापल्ली जा रही थी.
पुलिस के अनुसार, यह भयानक घटना 13 अक्टूबर की रात को गुंटूर और पेडाकुरापाडु स्टेशनों के बीच हुई. पीड़िता हैदराबाद में घरेलू सहायिका का काम करती है और अपने घर राजमुंदरी से वापस लौट रही थी.
कैसे हुई यह दर्दनाक घटना?
रिपोर्ट के मुताबिक, 13 अक्टूबर की शाम करीब 7:05 बजे जब ट्रेन गुंटूर स्टेशन पर रुकी, तो महिला लेडीज कोच में बिल्कुल अकेली थी. तभी लगभग 40 साल का एक आदमी, जिसने काली शर्ट और ग्रे पैंट पहन रखी थी, जबरदस्ती डिब्बे में घुसने लगा.
महिला ने उसे यह कहकर रोकने की कोशिश की कि यह महिलाओं का डिब्बा है, लेकिन उसने दूसरे डिब्बों में बहुत ज्यादा भीड़ होने का बहाना बनाया और थोड़ी दूर तक सफर करने देने की गुजारिश की.
महिला की शिकायत के अनुसार, डिब्बे में घुसते ही आरोपी ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद उसने चाकू निकालकर महिला को डराया-धमकाया और उसके साथ रेप किया. आरोपी ने महिला को कई घूंसे भी मारे, जिससे उसके चेहरे और शरीर के दूसरे हिस्सों में चोटें आईं.
इस हैवानियत को अंजाम देने के बाद, आरोपी ने पीड़िता से ₹5,600 कैश और उसका मोबाइल फोन लूट लिया. जैसे ही ट्रेन पेडाकुरापाडु रेलवे स्टेशन के पास धीमी हुई, वह चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया.
पुलिस कर रही है जांच
पीड़िता ने 14 अक्टूबर को अपनी मंजिल पर पहुंचने के बाद सिकंदराबाद रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत 'जीरो एफआईआर' दर्ज कर महिला को मेडिकल जांच के लिए गांधी अस्पताल भेजा.
चूंकि घटना आंध्र प्रदेश के अधिकार क्षेत्र में हुई थी, इसलिए केस को आगे की जांच के लिए नादिकुडी रेलवे पुलिस स्टेशन (आंध्र प्रदेश) को ट्रांसफर कर दिया गया है. पुलिस अब गुंटूर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
(सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलों में पीड़िता की पहचान को सुरक्षित रखने के लिए उसका नाम उजागर नहीं किया गया है).













QuickLY