महाराष्ट्र में खौफनाक हत्या, तीसरी बेटी के जन्म के बाद पति ने पत्नी को लगा दी आग, महिला की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र: पार्भणी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीसरी बेटी के जन्म के बाद आग लगा दी. पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार रात को गंगाखेड़ नाका इलाके में हुई, जो मुंबई से करीब 520 किलोमीटर दूर है.

आरोपी कुंदलिक उत्तम काले (32) और उनकी पत्नी मैना के बीच अक्सर तीसरी बेटी के जन्म को लेकर विवाद होते थे. मैना की बहन द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक, एक ऐसे ही विवाद के दौरान काले ने मैना पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी. आग लगने के बाद मैना अपने घर से बाहर दौड़ी और मदद के लिए चिल्लाई, जिसके बाद पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि, वह गंभीर रूप से जल गईं और अस्पताल जाते वक्त उनकी मौत हो गई.

गंगाखेड़ पुलिस ने काले को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इस दिल दहला देने वाली घटना ने परिवारिक हिंसा और लिंग आधारित भेदभाव के मुद्दों को एक बार फिर से उजागर किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.