महाराष्ट्र: पार्भणी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीसरी बेटी के जन्म के बाद आग लगा दी. पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार रात को गंगाखेड़ नाका इलाके में हुई, जो मुंबई से करीब 520 किलोमीटर दूर है.
आरोपी कुंदलिक उत्तम काले (32) और उनकी पत्नी मैना के बीच अक्सर तीसरी बेटी के जन्म को लेकर विवाद होते थे. मैना की बहन द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक, एक ऐसे ही विवाद के दौरान काले ने मैना पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी. आग लगने के बाद मैना अपने घर से बाहर दौड़ी और मदद के लिए चिल्लाई, जिसके बाद पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि, वह गंभीर रूप से जल गईं और अस्पताल जाते वक्त उनकी मौत हो गई.
A man set his wife on fire after she gave birth to their third daughter in #Maharashtra's Parbhani district, police said
The incident took place in Gangakhed Naka, about 520 kilometers from #Mumbai
Know more🔗https://t.co/7ThzMTqHBr pic.twitter.com/hfuauDQOGR
— The Times Of India (@timesofindia) December 29, 2024
गंगाखेड़ पुलिस ने काले को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इस दिल दहला देने वाली घटना ने परिवारिक हिंसा और लिंग आधारित भेदभाव के मुद्दों को एक बार फिर से उजागर किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.