Samruddhi Mahamarg Accident: समृद्धि महामार्ग पर सिंदखेड़राजा के पास भीषण सड़क हादसा! एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल
समृद्धि महामार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुणे से सिंदखेड़राजा के पास ये हादसा हुआ.
Samruddhi Mahamarg Accident: समृद्धि महामार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुणे से सिंदखेड़राजा के पास ये हादसा हुआ. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. तो वही दो लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
इस हादसे में एक ही परिवार में माता पिता और बच्चा शामिल है. जिनकी मौत हुई है. कार में सवार बच्ची और ड्राइवर घायल है, उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. सभी का सिंदखेड़राजा के हॉस्पिटल में इलाज जारी है. ये भी पढ़े:Buldhana Accident: समृद्धि हाइवे पर फिर एक्सीडेंट! दो ट्रकों की टक्कर में एक की हुई मौत, तो वही चार गंभीर रूप से हुए जख़्मी
जानकारी के मुताबिक़ परिवार पुणे से निकला था और सिंदखेड़राजा के पास कार ने सामने के ट्रक को टक्कर मार दी. ये हादसा इतना बड़ा था की कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया और घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. इस हादसे के बाद काफी देर तक हाईवे पर जाम लग गया था.