Kolhapur Accident: कोल्हापुर में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर, एक ही गांव के तीन युवकों की मौत
(Photo Credits ANI)

Kolhapur Accident: कोल्हापुर के देवगढ निपानी हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें एक बोलेरो कार को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसके कारण कार में सवार एक ही गांव के तीन युवकों की मौत हो गई. तो वही इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है.

सभी लोग सोलंकुर गांव के रहनेवाले थे. इस हादसे में बोलेरो गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है. इस हादसे में घायल हुए लोगों को कोल्हापुर के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. ये भी पढ़े :हिट एंड रन का खौफनाक VIDEO: कोल्हापुर में कार की जबरदस्त टक्कर से युवक की हालत गंभीर, हादसे के बाद चालक फरार

इस हादसे में शुभम धावरे, आकाश परीट, रोहन लोहार की मौत हो गई है. गारगोटी से सोलंकुर आते हुए बोलेरो गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. लेकिन घायलों को ले जाते हुए एम्बुलेंस में बैठे कुछ लोगों ने ट्रक को पहचान लिया और ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

जानकारी के मुताबिक़ सोलंकुर गांव के 6 लोग काम के लिए गारगोटी गए हुए थे. काम खत्म करके वे रात को घर रहे थे, इसी समय ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है की इस हादसे में बोलेरो चालक शुभम की गर्दन शरीर से अलग हो गई. एक ही गांव से तीन लोगों की मौत के कारण पूरे गांव में शोक पसर गया है.