उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अखिल भारत हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) की राष्ट्रीय सचिव महंत डॉ पूजा शकुन पांडे ( Pooja Shakun Pandey) और उनके पति अशोक पांडे को कोरोना वायरस को लेकर तबलीगी जमातियों (Tablighi Jamaat) के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले सोमवार को अलीगढ पुलिस (Aligarh Police) ने सोमवार को शकुन पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्ला ने पुलिस थाने में तहरीर दिया था. बता दें कि शकुन पांडे ने अपने कार्यालय पर जमातीयो को गोली मारने का बयान दिया था. देश के बड़े स्तर पर फैलाने का तबलीगी जमात उन्होंने आरोप लगाया था. अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. पूजा शकुन पांडे का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा और पुलिस हरकत में आ गई.
दरअसल, पूजा शकुन पांडेय ने पिछले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तबलीगी जमातियों पर कोरोना महामारी को देश में फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें सीधे गोली मार देने की मांग की थी. इसे लेकर उन्होंने मीडिया को भी बयान दिया था. उनका यह वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो गया था. इसके बाद उन पर मुकदमा दर्ज हुआ था. उसी सिलसिले में उनकी गिरफ्तारी की गई है.
बता दें कि 30 जनवरी 2019 को महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में पूजा शकुल पांडेय महात्मा गांधी के पुतले पर गन फायर करती दिखाई इतना ही नहीं इसके साथ पुतले से खून निकलता हुआ भी दिखाया गया था. इस मामले में कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने पूजा शकुन पांडे को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.