गर्व की बात! हिंदी अमेरिका में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली पहली भारतीय भाषा बनी
हिंदी भाषा | Image Used for Representational Purpose | (Photo credits: Wikipedia)

मुंबई. हर भारतीय के लिए हिंदी (Hindi) को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. अमेरिका में सबसे ज्यादा हिंदी भाषा बोली जाती है. उसके बाद गुजराती (Gujrati) और तीसरे नंबर पर तेलगु (Telgu) भाषा का इस्तेमाल होता है. 1 जुलाई 2018 तक के आकंड़ो के अनुसार  8 लाख 74 हजार लोग हिंदी भाषा अमेरिका में बोलते हैं. वर्ष  2017 की तुलना करें तो इसमें 1.3 फीसदी की वृद्धि हुई है. हालांकि साल 2010 के बाद से हिंदी बोलने वालों की संख्या बढ़कर 2.65 लाख पहुंची है.इसमें इजाफा  43.5 फीसदी हुआ है.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले आठ वर्षों में तेलुगु बोलने वालों की वृद्धि अमेरिका में किसी भी अन्य भारतीय भाषा बोलने वालों की तुलना में सबसे अधिक है. इसके साथ ही तेलुगु भाषा बोलनेवालों की संख्या में 79.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. तेलुगु भाषी की संख्या 2.23 लाख से बढ़कर चार लाख पहुंच गई है. यह भी पढ़े-Hindi Diwas 2019: भारत के अलावा दुनिया के इन देशों में बोली जाती है हिंदी, जानकर आपको भी होगा इस भाषा पर गर्व

अमेरिकन कम्युनिटी सर्वे (एसीएस) के आंकड़ों के अनुसार, यूएस में रहनेवाले 67.3 मिलियन लोग जो पांच वर्ष से अधिक उम्र के हैं वे अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषा बोलते हैं.

वही लगभग 21.9 फीसदी अमेरिकी नागरिक घर पर एक विदेशी भाषा बोलचाल के लिए इस्तेमाल करते हैं. अगर अन्य भारतीय भाषाओं की बात करें तो पिछले आठ वर्षों में 3.75 लाख लोग बंगाली भाषा बोलते हैं. इनकी संख्या में इजाफा 68 फीसदी के साथ हुआ है. दूसरी तरफ अमेरिका में वर्ष 2010 के बाद से तमिल भाषा बोलने वालों की आबादी 67.5 फीसदी से बढ़ी है.