Himachal Pradesh: दरकते पहाड़, टूटते घर... हिमाचल प्रदेश में अभी नहीं टला है खतरा, IMD ने फिर जारी किया अलर्ट
Hmachal Pradesh Rains | Photo: PTI

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है. प्रदेश में लगातार लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. कुल्लू जिले में शुक्रवार को फिर से लैंडस्लाइड हुआ है. बंजार वैली के तीर्थन में लैंडस्लाइड से तीर्थन जाने वाला रास्ता फिलहाल बंद हो गया है. कुल्लू की बंजार वैली के तीर्थन (Tirthen Valley) में लैंडस्लाइड का डरावना वीडियो सामने आया है. इससे पहले कुल्लू के आनी में गुरुवार को एक के बाद एक 8 मकान गिरे. आनी इलाके में हुई इमारत गिरने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इन इमारतों को दरारें आने के बाद पहले ही खाली करा लिया गया था. Himachal Pradesh: घरों में दरारें, धंसी हुईं सड़कें और दिलों में दहशत... शिमला से लेकर मंडी-सोलन तक बारिश से तबाही | Videos.

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में आज भी भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. शिमला, मंडी, कुल्लू, सोलन, सिरमौर सहित कई जिलों में हालात भयावह बने हुए हैं. जगह-जगह पहाड़ दरक रहे हैं. इस बीच शिमला में शिव मंदिर में भूस्खलन वाली जगह से एक और शव बरामद किया गया.

शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि केवल शिमला जिले के तीन भूस्खलन स्थल से अब तक कुल 25 शव निकाले जा चुके हैं. इनमें से समर हिल से 18, शिव मंदिर और फागली से 5 और कृष्णानगर से 2 शव बरामद किए गए हैं.

कुल्लू में स्थिति भयावह

सोलन

वहीं मंडी जिले खौलानाला गांव में बादल फटने से 51 लोग वहां फंस गए. 14वीं बटालियन NDRF की टीम ने शेहनू गौनी और खोलानाला गांव में बादल फटने की घटना स्थलों से फंसे हुए 51 लोगों को बचाया है. इस बीच, मूसलाधार बारिश के कारण मंडी के थलौट गांव में घरों में बड़ी दरारें आ गई हैं.

गांव के करीब 35 परिवार अपना घर छोड़कर आसपास के इलाकों में शरण लिए हुए हैं. ग्रामीणों ने क्षेत्र में पहाड़ियों की अंधाधुंध कटाई के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को दोषी ठहराया, जिससे पूरे गांव को खतरा पैदा हो गया. उन्होंने कहा कि पूरा क्षेत्र भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील हो गया है.

लगातार बारिश के चलते सोलन जिले के बद्दी पिंजौर मार्ग पर स्थित बद्दी बैरियर पुल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है. शुक्रवार को सुबह हुई भारी बारिश की वजह से पुल के दो पिलर ढह गए हैं. वहीं, बद्दी पिंजौर मार्ग पर मढ़ावाला में बनाया गया अस्थाई पुल भी बह गया है.