हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पर्यटकों के लिए नियमों में थोड़ा बदलाव करते हुए नई गाइडलाइन जारी की है. इस नई गाइडलाइन के मुताबिक अब पर्यटकों को राज्य में इंट्री पंजीकरण के बाद मिलेगी. जिसमें आरटीएम-पीसीआर के अलावा, आईसीएमआर मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं से टीआरयू एनएटी और सीबी एनएएटी परीक्षण स्वीकार्य होंगे. 10 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों को इसमें पूरी तरह से छूट दी गई है. वहीं हिमचाल प्रदेश की सीमा में इंट्री से पहले व्यक्ति को अब 96 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना भी जरुरी होगा. इससे पहले 72 घंटे पहले का रिपोर्ट मान्य होता था.
राज्य सरकार के नए निर्देश में कहा गया है कि पब्लिक और प्राइवेट कार के ड्राइवर जो पर्यटक और पैसेंजर को लेकर उसी दिन लौट जाएंगे. उन्हें क्वारंटाइन होने की जरूरत नहीं होगी. वहीं जो मजदूर काम के लिए आते हैं उन्हें पांच दिनों के लिए क्वारंटाइन होना पड़ेगा. इस दरम्यान उनका COVID-19 का टेस्ट किया जाएगा. ताकि राज्य में और भी कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले.
ANI का ट्वीट:-
Himachal Pradesh government issues guidelines for tourists entering the state: Apart from RT-PCR, TRU NAAT and CB NAAT tests from ICMR accredited labs will be acceptable. Tests on sample collected not earlier than 96 hours before entering the state border will also be valid. pic.twitter.com/zw6Si6tyrM
— ANI (@ANI) August 26, 2020
गौरतलब हो कि हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को 53 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 5,155 हो गई है. सोलन में एक और कोविड-19 मरीज की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 29 हो गई. शिमला में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,324 है. मंगलवार को सबसे अधिक 16 नये मामले कांगड़ा जिले में आए हैं. राज्य में 3,378 मरीज ठीक हो चुके हैं और 52 ने दूसरे राज्यों में पलायन किया है.