शिमला, 22 नवंबर: देश के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों में काफी तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. ऐसे में देश के कई राज्यों में राज्य सरकार द्वारा नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. बात करें हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की तो यहां भी हाल के दिनों में कोरोना के मरीजों में काफी तेजी देखी गई है. ऐसे में राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि वह 25 नवंबर से 27 दिसंबर के बीच कोरोना, तपेदिक, कुष्ठ, शुगर और उच्च रक्तचाप के रोगियों की पहचान करने के लिए डोर-टू-डोर सर्वेक्षण करेगी. इसके लिए सरकार ने आठ सौ टीमों का गठन किया है. प्रत्येक टीम में दो सदस्य रहेंगे.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते गुरुवार को कोरोना के चपेट में आने से 12 और रोगियों की मौत गई. इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 481 हो गई है. इसके अलावा गुरुवार को राज्य में कोरोना के 796 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल तादाद 32,198 तक पहुंच गई है.
Himachal Pradesh government will conduct a door-to-door survey to identify the patients of COVID-19, tuberculosis, leprosy, sugar and high blood pressure between November 25 & December 27. 800 teams having 2 members in each team have been constituted: State government
— ANI (@ANI) November 22, 2020
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कांगड़ा तथा कुल्लू में तीन-तीन, मंडी तथा शिमला में दो-दो और ऊना तथा बिलासपुर में एक-एक रोगी की मौत हुई. विभाग के अनुसार 704 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 24,706 हो गई है.
आंकड़ों में कहा गया है कि 23 संक्रमित दूसरे राज्यों में चले गए हैं. राज्य में फिलहाल 6,980 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इस बीच, कांगड़ा के उपायुक्त कार्यालय में गुरुवार को 15 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद कार्यालय को 48 घंटे के लिये बंद कर दिया गया.