सूरत: हिजाब विवाद अब कर्नाटक के बाद देश के अन्य हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है. सूरत (Surat) के एक स्कूल में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनकर आने पर हिंदू संगठन ने विरोध दर्ज कराया है. विवाद बढ़ने पर पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को गुजरात के सूरत के एक स्कूल में लड़कियों के एक समूह के हिजाब पहनने का विरोध करने पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कम से कम 12 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया. Hijab Case: हिजाब मामले को लेकर वाराणसी में एक शख्स गिरफ्तार.
कपोदरा थाने के निरीक्षक एम बी राठौड़ ने बताया कि विहिप कार्यकर्ताओं को स्कूल परिसर से हिरासत में लिया गया. विहिप कार्यकर्ता कुछ लड़कियों के हिजाब पहनने के विरोध में वहां एकत्र हुए थे.
उन्होंने बताया कि हिजाब पहनने वाली लड़कियां स्कूल की छात्रा नहीं थीं, बल्कि वे एक प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए वहां गई थीं. वह स्कूल परीक्षा केंद्र था. राठौड़ के अनुसार भगवा गमछा लिए कार्यकर्ताओं ने स्कूल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, वहीं छात्राओं ने परीक्षा दी. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.
निरीक्षक ने कहा, "हम स्कूल पहुंचे और विरोध कर रहे 12 लोगों को हिरासत में लेकर उन्हें थाना लाया गया. लड़कियों को परीक्षा देने में कोई बाधा नहीं आई.’’ प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि गुजरात को शाहीन बाग में बदलने की साजिश के तहत लड़कियां हिजाब पहनकर स्कूल आयी थीं.