
Etawah Shocker: यूपी के इटावा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने पति का कॉलर पकड़कर उसकी पिटाई करती नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, शहर के बीचोबीच बस स्टैंड चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने अपने पति का कॉलर पकड़कर उसे रोक लिया. वह जोर-जोर से उत्पीड़न और मारपीट का गंभीर आरोप लगाने लगी. यह नजारा देख सड़क पर भीड़ जमा हो गई और लोग तमाशा देखने लगे.
महिला ने अपने पति पर घरेलू हिंसा और अमानवीय अत्याचार के गंभीर आरोप लगाए. उसका कहना है कि उसका पति पिछले 18 सालों से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है.
ये भी पढें: इटावा में श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत, करीब 17 अन्य घायल
इटावा में बस स्टैंड पर हाई वोल्टेज ड्रामा
#इटावा: शहर के बीचों-बीच बस स्टैंड तिराहे पर पति-पत्नी के हाई वोल्टेज ड्रामे का नज़ारा देखने को मिला। पत्नी ने अपने पति का कॉलर पकड़कर उसे रोक लिया और मारपीट व प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए।
महिला का आरोप है कि पति ने उसे अर्धनग्न कर छत से उल्टा लटकाया और लगातार 18 वर्षों से… pic.twitter.com/SPFRYLXSTE
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 9, 2025
'अर्धनग्न अवस्था में छत से लटकाया'
महिला ने चौंकाने वाला दावा यह भी किया कि उसके पति ने उसे अर्धनग्न अवस्था में छत से उल्टा लटका दिया. उसने बताया कि पिछले दो दिनों में उसे इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसे अपने माता-पिता को फोन करना पड़ा. अब वह चुप नहीं रह सकती थी. इसलिए उसने आरोपी पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पति पर अवैध संबंध का आरोप
पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति का किसी दूसरी महिला से संबंध है. इसी वजह से वह उसे घर से निकालने की कोशिश कर रहा है. महिला के मुताबिक उसका पति पूर्व विधायक जयवीर सिंह की गाड़ी चलाता है. इसी दौरान उसकी किसी दूसरी महिला से नजदीकियां हो गईं.
पत्नी के हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पति को हिरासत में ले लिया. वह मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया.