Sambhajinagar Road Accident: संभाजीनगर में भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर कई फीट तक घसीटते हुए गई, CCTV आया सामने
Credit-(X,@mataonline)

छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के धुले-सोलापुर नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जहांपर तेज रफ्तार सीधे डिवाइडर पर चढ़कर कई फीट तक घसीटते हुए गई. इस हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए है.गनीमत रही की इस हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई. यह हादसा निपाणी गांव के पास हुआ, जहां तेज़ स्पीड में आ रही कार मोड़ पर डिवाइडर से टकरा गई.टक्कर के बाद कार करीब 200 फीट तक डिवाइडर पर घसीटती रही.इस खौफनाक नजारे को वहां लगे सीसीटीवी कैमरे ने रिकॉर्ड कर लिया, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है.

इस एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया X पर @mataonline नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Sambhajinagar Road Accident: तेज रफ्तार कार का कहर! मंदिर की सीढ़ियों पर 5 से 6 लोगों को कुचला, 2 की मौत, छत्रपति संभाजीनगर का वीडियो आया सामने;VIDEO

संभाजीनगर में भीषण सड़क हादसा

बाल-बाल बचे यात्री

हादसे के समय कार में सवार लोग भाग्यशाली साबित हुए.गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन किसी की जान नहीं गई. वाहन में बैठे दो लोग हल्की चोटों के साथ बच गए.इस तरह का हादसा आमतौर पर जानलेवा साबित हो सकता था.

मोड़ पर नहीं था कोई सुचना बोर्ड

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, जहां यह हादसा हुआ वहां पर कोई दिशा-संकेतक बोर्ड नहीं लगाया गया था. तेज रफ्तार में वाहन चलाते वक्त ड्राइवर को अंदाजा नहीं लग पाया कि आगे मोड़ है, और यही चूक हादसे की बड़ी वजह बन गई.