बेंगलुरू, 9 जुलाई : कर्नाटक में शनिवार को भी भारी बारिश जारी है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तटीय और पहाड़ी जिलों के साथ-साथ उत्तरी कर्नाटक के जिले भी भारी बारिश से हो रही परेशानियां झेल रहे हैं. उत्तर कर्नाटक के जिले बाढ़ के खतरे का सामना कर रहे हैं. ठंडी हवाएं और बूंदाबांदी के साथ राजधानी बेंगलुरू की सुबह सुहावनी रही. कलबुर्गी, बेलगावी और बीदर जिलों में शनिवार और रविवार के लिए येलो रेड अलर्ट जारी किया गया है. कलबुर्गी के जिला आयुक्त ने शनिवार को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है.
पश्चिमी घाट में बारिश के कारण उत्तर कन्नड़ जिले में काली नदी का जलस्तर 3 फीट तक बढ़ गया है. वहीं, 124.80 फीट ऊंचे केआरएस बांध में पानी का बहाव काफी बढ़ गया है. कावेरी नदी के किनारे रहने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है. राज्य में बारिश के कारण वरदा, कुमुदवती, तुंगभद्रा नदियां अधिक स्तर पर बह रही हैं. एजेंसियों ने उडुपी के तटीय जिले में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है और शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं चिकमंगलूर, शिवमोग्गा, कोडागु और हासन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यह भी पढ़ें: एनबीसीसी के पूर्व अधिकारी के घर पर सीबीआई, आई-टी के छापे, 2 करोड़ रुपये बरामद
उत्तर कन्नड़ जिलों के कई स्थानों पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है. जिले में शरवती, काली, अघनाशिनी और गंगावली नदियां खतरनाक स्तर को पार कर रही हैं. एक स्पाइस जेट का विमान जो रात 9.30 बजे मंगलुरु पहुंचा. भारी बारिश और खराब मौसम के कारण शुक्रवार को दुबई से कोच्चि की ओर डायवर्ट किया गया. राज्य में अब तक भारी बारिश ने 12 लोगों की जान ले ली है.