महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) का दौर जारी है. तेज बारिश अब आम जनता के लिए आफत बनती जा रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. रेल की पटरियां पानी के निचे डूब गई हैं. आलम ऐसा है कि परेल स्टेशन पर तो मछलियां भी दिखाई दी. वहीं जो निचले इलाके हैं वहां पर कमर तक पानी भर गया है. कुदरत के इस आफत के आगे इंसान बेबस नजर आ रहा है. वहीं मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कहा है कि अगले 24 घंटो में और भी तेज बारिश हो सकती है. जिसे लेकर लोगों को सतर्क रहना होगा. वहीं लगातार हो रही बारिश को लेकर माहाराष्ट्र की सरकार भी अब सतर्क हो गई है. किसी भी बड़ी अनहोनी और विपदा से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है.
मौमस विभाग की दी गई चेतावनी के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray ) ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा के बाद स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और तैयार रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कल भारी बारिश का अनुमान लगाया है. जिसके मद्देनजर जरूरत पड़ने पर सही समय पर उचित कदम उठाया जा सके. यह भी पढ़ें:- Heavy Rain In Mumbai: मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 24 घंटे में मुंबई में हो सकती है तेज बारिश, इन राज्यों को भी किया सतर्क.
ANI का ट्वीट:-
Maharashtra CM Uddhav Thackeray reviewed the situation after heavy rainfall in Mumbai & adjoining areas. He instructed the officials to be alert & prepared as India Meteorological Department has forecasted heavy rainfall tomorrow: Chief Minister's Office pic.twitter.com/eybEulMArD
— ANI (@ANI) August 5, 2020
बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार रात से लगातार हुई भारी बारिश के कारण मुंबई के हिंदमाता, जोगेश्वरी, मलाड, गोरेगांव और अंधेरी समेत कई ऐसे इलाकें हैं जहां पर पानी भरने की खबरें आ रही है. वहीं ठाणे और पालघर जिलों के कई निचले इलाके डूब गए. वहीं बारिश अब भी हो रही है. जिसके कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि मुसीबतें और भी बढ़ सकती हैं.