लखनऊ: हाथरस (Hathras) घटना योगी सरकार (Yogi Govt) के लिए सिर दर्द बना हुआ है. हालांकि पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार की तरफ से एसआईटी (SIT) और सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश कर दी गई हैं. इसके बाद भी देश में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच इस घटना को लेकर पीड़िता के परिवार को मिल रही धमकियों के बाद प्रशासन ने बुधवार को उसके घर के बाहर सीसीटीवी (CCTV) लगा दिए गए हैं. ताकि पीड़िता के घर आने जाने वाले हर लोगों पर नजर रखा जा सके.
मीडिया के बातचीत में एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि हाथरस में कथित बलात्कार पीड़िता के "परिवार को ट्रिपल लेयर सुरक्षा दी गई है, साथ ही आज मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं और परिवार की सहमति के बाद कुछ जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. सीसीटीवी लगाए जाने के बाद पीड़िता के घर आने जाने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जाएगी. वहीं पीड़िता के घर सीसीटीवी लगाए जाने के साथ ही पुलिस भी तैनात रहेगी. यह भी पढ़े: Hathras Gangrape: उत्तर प्रदेश पुलिस ने PFI के 4 कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार, हाथरस मामले के बाद माहौल बिगाड़ने की साजिश का आरोप
उत्तर प्रदेश: हाथरस में कथित बलात्कार पीड़िता के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाथरस के SDM ने बताया, "परिवार को ट्रिपल लेयर सुरक्षा दी गई है, साथ ही आज मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं और परिवार की सहमति के बाद कुछ जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।" pic.twitter.com/6Ty9lREm0v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2020
बता दें कि घटना के बाद से ही परिवार को सरकार की तरफ से सुरक्षा देने की मांग की जा रही थी. वहीं खुफिया विभाग को यह जानकारी मिलने के बाद कि इस घटना को लेकर दंगा भी प्रदेश के फैल सकता हैं. इन सभी पहलुओं पर ध्यान देते हुए योगी सरकार ने पीड़िता के परिवार के घर के बाहर सीसीटीवी लगाने के साथ ही सुरक्षा भी बढ़ा दी गई हैं.