क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने कोलकाता कोर्ट में मांगी अतिरिक्त सुरक्षा
हसीन जहां (Photo Credits: Instagram)

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने कोलकाता में अतिरिक्त सुरक्षा मांगी है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जहान ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की, इस याचिका में उसने अपनी और अपनी बेटी के लिए सुरक्षा मांगी है. याचिका में 9 अगस्त को राम मंदिर पर सोशल मीडिया पोस्ट पर धमकी मिलने की शिकायत पर पुलिस के कुछ न करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले पर अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है. यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को पत्नी हसीन जहां ने बताया 'बेशर्म' और 'लफंगा', टिकटॉक पर ज्यादा महिलाओं को फॉलो करने का लगाया आरोप

इससे पहले सप्ताह में शमी जो कि आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हैं, अपनी बेटी आइरा के बारे में बोलते हुए भावुक हो गए, जो उनकी पत्नी हसीन जहां के साथ रहती है. शमी ने कहा कि वह अपनी बेटी को बहुत याद करते हैं, लॉकडाउन की वजह से उनकी बेटी से काफी वक्त से मुलाकात नही हुई है. मुझे उसकी बहुत याद आती है. शमी ने ये बात पीटीआई को बताई.

यह भी पढ़ें:

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने पति के खिलाफ साल 2018 में कोलकाता की एक अदालत में याचिका दायर की और उनसे और उनकी बेटी के लिए 10 लाख रुपये के मासिक मेंटेनेंस की मांग की थी. इस मामले पर केस चल रहा है.