हरियाणा पुलिस को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी (Vikas Choudhary) की हत्या मामले में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दो दिन बाद ही सही पुलिस ने इस हत्या मामला में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक गैंगस्टर कौशल (Gangster Kaushal) की बीवी रोशनी तो दूसरा उसका घरेलू नौकर नरेश है. इनके गिरफ्तारी के बाद ऐसा मना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलसा कर सकती है.
हरियाणा पुलिस ने जिन दो लोगों गिरफ्तार किया है. उसमे एक गैंगस्टर कौशल की बीवी की है. जिसके बारे में पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है कि कौशल की पत्नी रोशनी के कहने पर नरेश ने विकास व सचिन नाम के युवक को विकास चौधरी की हत्या के लिए हथियार उपलब्ध कराए थे. जिसके बाद विकास चौधरी की हत्या की गई. यह भी पढ़े: विकास चौधरी हत्याकांड: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया आपराधिक प्रवृति का, हत्या पर जताया दुख
Haryana Police have arrested two people in connection with murder of Congress leader Vikas Chaudhary on 27th June.
— ANI (@ANI) June 29, 2019
वहीं इस घटना को लेकर एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने दावा किया है कि विकास चौधरी पर गोली चलाने वाले नरेश के साथ गैंगस्टर कौशल की बीवी रिशन को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी इस हत्या कांड में शामिल अन्य आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं इस घटना को लेकर एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क की ओर से ट्वीट कर प्रेस नोट भी जारी किया गया है. जिसमें उन्होंने दो लोगों के गिरफ्तार करने की पुष्टि की है.
#VikasChaudhary case update :
Murder conspiracy revealed
2 accused arrested
Details attached
@cmohry pic.twitter.com/nBiYRtlW3x
— Navdeep Singh Virk IPS (@nsvirk) June 29, 2019
बता दें कि 27 जून को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता चौधरी फरीदाबाद के सेक्टर-9 में एक जिम के बाहर कार पार्क कर रहे थे तभी हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर दोनों तरफ से 12-15 गोलियां बरसाईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी. घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी. जो पुलिस को इस हत्या मामले में एक बड़ी कामयाबी लगने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके गिरफ्तारी के बाद जल्द ही पर्दा उठ जाएगा कि इन्होने कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या को क्यों अंजाम दिया. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि विकास चौधरी की हत्या पैसों के लेन दें को लेकर हुई. लेकिन पुलिस का जब तक अधिकारिक बयान नहीं आ जाता है तब तक हम कुछ नही कह सकते.