हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) ने अपने राज्य के किसानों को बड़ी सौगात दी है. हरियाणा में मनोहर लाल सरकार (Manohar Lal Government) किसानों को बागवानी (Farmers of Haryana) के लिए 31 हजार रुपये से 1 लाख 26 हजार रुपये तक की अनुदान राशी दे रही है. किसान भाई हरियाणा सरकार के वेब पोर्टल http://hortharyanaschemes.in पर विजिट कर योजना का लाभ उठा सकते हैं. यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गीता महोत्सव की तर्ज पर 'कृष्णा उत्सव' का करने जा रही है आयोजन
सीएमओ हरियाणा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट कर बताया कि, बागवानी किसानों के लिए हरियाणा सरकार की पहल, सब्जियों में 'स्टैकिंग विधि' का प्रयोग कर कमाएं अच्छा मुनाफा. योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन बागवानी पोर्टल http://hortharyanaschemes.in पर करें आवेदन.
बागवानी किसानों के लिए हरियाणा सरकार की पहल, सब्जियों में 'स्टैकिंग विधि' का प्रयोग कर कमाएं अच्छा मुनाफा।
योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन बागवानी पोर्टल https://t.co/bRiY2CFa54 पर करें आवेदन। pic.twitter.com/fQIGgUjj69
— CMO Haryana (@cmohry) October 19, 2021
बता दें कि सरकार हरियाणा में बागवानी करने वाले किसानों को स्टैकिंग विधि पर 50 प्रतिशत से 90 फीसदी तक की अनुदान राशि दे रही है. मनोहर लाल सरकार बांस स्टैकिंग के लिए 62,500 रुपये प्रति एकड़ लागत पर 31,250 रुपये से 56,250 रुपये तक का अनुदान दे रही है.
वहीं हरियाणा सरकार किसानों को लौह स्टैकिंग के लिए 1,41,000 रुपये प्रति एकड़ लागत पर 70,500 रुपये से लेकर 1,26,000 रुपये तक का अनुदान दे रही है. मनोहर लाल सरकार की इस योजना के मुताबिक, दोनों तरह की स्टैकिंग पर अधिकतम अनुदान क्षेत्र 1 एकड़ से 2.5 एकड़ निर्धारित किया गया है. किसान हरियाणा सरकार के बागवानी पोर्टल पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.