गुरुग्राम में गिरी एक चार मंजिला इमारत, 5 से ज्यादा लोग मलबे में दबे, राहत-बचाव के कार्य में जुटी NDRF की टीम
गुरुग्राम में गिरी चार मंजिला इमारत (Photo Credits: ANI)

गुरुग्राम: गुरुवार की सुबह हरियाणा (Haryana)  के गुरुग्राम (Gurugram) स्थित उलावास (Ullawas)  इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढहने (4 Storey Building Collapsed) से दर्दनाक हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि इमारत गिरने के चलते पांच से ज्यादा लोग (5 People traped) बिल्डिंग के मलबे में दबे हुए हैं. हालांकि इस घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की तीन टीमें (NDRF Team) घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव के कार्य में जुट गई. मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास जारी है. मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल वो अपना पूरा ध्यान पीड़ितों को मलबे से निकालने पर लगा रहे हैं.

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस हादसे के पीछे कौन जिम्मेदार है या फिर किस वजह से यह हादसा हुआ इसकी जांच राहत-बचाव कार्य के बाद की जाएगी.

दरअसल, घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इमारत में काम चल रहा था और अचानक यह इमारत गिर गई, जिससे यह हादसा हुआ. इस हादसे के दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में कुछ लोगों ने फौरन पीसीआर को इस घटना का जानकारी दी.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों के साथ स्थानीय लोग भी राहत-बचाव के कार्य में जुटे हुए हैं. यह भी पढ़ें: मुंबई के गोरेगांव में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 3 की मौत, 8 घायल

गौरतलब है कि पिछले दो सालों में दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में इस तरह के हादसों में बढ़ोत्तरी देखी गई है. हालांकि यह हादसा किस वजह से हुआ इसका खुलासा जल्द ही हो जाएगा. फिलहाल मलबे में दबे लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है.