भारत की बेटी अनिता कुंडू ने तीसरी बार माउंट एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा
पर्वतारोही अनिता कुंडू (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली: हरियाणा के हिसार की पर्वतारोही अनिता कुंडू (Anita Kundu) ने तीसरी बार माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) की चढ़ाई पूरी की. उन्होंने 21 मई को सुबह 7 बजे चोटी के शिखर पर तिरंगा फहराया. किसान की बेटी और हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर अनीता (Anita Kundu) को बर्फीला तूफान भी नहीं रोक पाया. माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई नेपाल (Nepal) में लुकला एयरपोर्ट से शुरू की थी. लुकला से बेस कैंप तक की चढ़ाई अनिता (Anita Kundu) ने 12 दिन में पूरी की. इसके बाद बेस कैंप पर कई दिन तक प्रैक्टिस जारी रखी.

अनिता (Anita Kundu) ने बेस कैंप से 5 मई को ऊपर चढ़ना शुरू किया. दूसरे कैम्प में ही पहुंचे थे कि 7 मई को बर्फीले तूफान ने उनका रास्ता रोक लिया और उनको वापस बेस कैंप लौटना पड़ा. तूफान शांत हाेने के बाद अनिता (Anita Kundu) ने एक बार फिर 10 मई को बेस कैंप से चढ़ाई शुरू की, लेकिन 12 को फिर मौसम खराब हो गया. ऐसे में उन्हें अपनी टीम के साथ वापस नीचे आना पड़ा. यह भी पढ़े-दिल्ली: बुजुर्ग बच्चन सिंह के जज्बे को सलाम, 111 साल की उम्र में डाला वोट

अनीता कुंडू (Anita Kundu) ने इस खुशी के मौके पर ट्वीट किया, '36 दिन की कठिन तपस्या करके आज सुबह, सूर्य की पहली किरणों के साथ, दुनियां के सबसे ऊंचे शिखर माउंटएवरेस्ट पर तीसरी बार अपने राष्ट्र के गौरव तिरंगे ध्वज को फहराने में कामयाब रही. अनेकों बार मौसम की मार झेली,पर आपकी दुवाओं से कदमो को जमाए रखा, आखिर शिखर तक पहुंचने में कामयाब रही.'

बताना चाहते है कि इस बार अनिता (Anita Kundu) 14 पर्वतारोहियों के एक दल का नेतृत्व कर रही थी. 16 मई को फिर उन्होंने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए मिशन बेस कैंप से शुरू किया और 36 दिन कठिन संघर्ष करके और दुर्गम बर्फीले रास्तों को पार करते हुए बिना ऑक्सीजन के 21 मई को सुबह 7 बजे एवरेस्ट (Mount Everest) की चोटी पर झंडा फहराया.

जानिए क्या है अनीता की उपलब्धियां?

ज्ञात हो कि इस बार चीन की ओर से एवरेस्ट (Mount Everest) फतह करने वाली अनीता (Anita Kundu) 2013 में विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट (Mount Everest) को नेपाल की ओर से चढ़ाई चढ़कर फतह कर चुकी है. इस तरफ से भारत की कई अन्य महिलाएं भी एवरेस्ट (Mount Everest) विजेता बन चुकी हैं लेकिन चीन (China) की तरफ से अब तक भारत की कोई भी महिला पर्वतारोही एवरेस्ट (Mount Everest) फतह नहीं कर पाई है.

गौरतलब है कि 2018 में अनिता कुंडू (Anita Kundu) ने सेवन समिट यानी सातों महाद्वीपों की 7 ऊंची चोटियों को फतेह करने का अभियान शुरू किया. इसमें इंडोनेशिया की कारस्टेन्स पिरामिड शिखर, यूरोप की एलबुर्स, अफ्रीका की किलिमंजारो, अंटार्कटिका की विन्सन को फतेह करने में वो कामयाब रही.