दिल्ली: बुजुर्ग बच्चन सिंह के जज्बे को सलाम, 111 साल की उम्र में डाला वोट
मतदाता बचन सिंह (Photo Credits IANS)

नई दिल्ली: दिल्ली के सबसे उम्रदराज शख्स, 111 वर्षीय बचन सिंह (Bachan Singh) ने रविवार को पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के तिलक नगर में मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला. सिंह संत गढ़ मतदान केंद्र पर व्हील चेयर में बैठकर पहुंचे जहां उनके रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी और उनमें से कुछ लोगों ने तो उन्हें फूलों का गुलदस्ता भी दिया. बता दें कि दिल्ली के सात लोकसभा सीटों पर आज वोट डालें जा रहे हैं.

बच्चन सिंह के बेटे जसबीर सिंह के अनुसार उनके पिता ने सभी चुनाव में अपना वोट डाला है. वे साल 1951 से लगातार वोट डाल रहे हैं. अब तक उन्होंने एक भी चुनाव को नहीं छोड़ा है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: 18 साल से 92 उम्र के लोगों ने किया मतदान, अब देखना होगा- खिला रहेगा ‘कमल’ या ‘हाथ’ को मिलेगी सत्ता?, देखें तस्वीर

बच्चन सिंह के मतदान करने को लेकर दिल्ली चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि सिंह दिल्ली के सबसे उम्रदराज मतदाता हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण के अंतर्गत दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डालें जा रहे हैं. जिन वोटों की गिनती 23 को की जाने वाली है.