चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के स्वास्थ्य में सुधार जारी है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में कोरोना वायरस (COVID-19) का इलाज करवा रहे सीएम खट्टर के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, और उनकी हालत ठीक है. हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक राज्य मंत्री ने बताया कि सीएम खट्टर का पल्स रेट, श्वसन और ब्लड प्रेशर नॉर्मल है.
बयान में कहा गया, "हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, जिन्हें 25 अगस्त को मेदांता में भर्ती कराया गया था और उनका COVID-19 का इलाज चल रहा है, वे पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रगति कर रहे हैं. उनका पल्स रेट, श्वसन और ब्लड प्रेशर सामान्य सीमा के भीतर है." यह भी पढ़ें| कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी.
ANI अपडेट:
Haryana CM Manohar Lal Khattar (in file pic), who was admitted in Medanta on August 25 and is undergoing treatment for #COVID19, has been making steady progress over the last few days. His pulse rate, respiration and blood pressure are within normal limits: Haryana CMO pic.twitter.com/VuFYcRg95g
— ANI (@ANI) September 7, 2020
अस्पताल ने कहा था कि सीएम खट्टर की उम्र और डायबिटीज की हिस्ट्री को देखते हुए, उन्हें 25.08.2020 को लगभग 2.30 बजे मेदांता में भर्ती कराया गया था. डॉ सुशीला कटारिया के नेतृत्व वाली मेदांता कोविड केयर वार्ड टीम द्वारा उनकी जांच की गई और प्रोटोकॉल के अनुसार उपचार तुरंत शुरू किया गया.
सीएम खट्टर ने कहा था कि कोरोना पॉजिटिव टेस्ट करने से पहले उन्हें तीन दिन से बुखार और शरीर में दर्द था. खट्टर ने एक ट्वीट में कहा, "आज कोरोना वायरस के लिए मेरा टेस्ट किया गया. मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है." उन्होंने कहा, "मैं सभी सहयोगियों से अपील करता हूं, जो पिछले सप्ताह से मेरे संपर्क में थे खुद का टेस्ट करवाएं. उन्होंने कहा, मैं अपने सभी करीबियों से तुरंत क्वॉरेंटाइन में जाने का अनुरोध करता हूं.