Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हारदोई मेडिकल कॉलेज (Hardoi Medical College) में सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक सामने आई है, जहां 7 दिन के नवजात शिशु के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी, महिला CCTV में कैद, FIR दर्ज
19 जून को महिला ने बच्चे को दिया था जन्म
सीओ सिटी अंकित मिश्रा (CO City Ankit Mishra) ने बताया, "आज हमें जिले के अस्पताल से एक बच्चे के लापता होने की सूचना मिली. हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी. शिवकांत दीक्षित की पत्नी, जो बिलहरी गांव की निवासी हैं, ने 19 जून को बच्चे को जन्म दिया था. परिवार ने बताया कि रात 3 से 4 बजे के बीच एक अज्ञात महिला ने उनका बच्चा उठा कर लेकर गई.
बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने कहा कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. अस्पताल के सुरक्षा गार्डों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की निगरानी भी की जा रही है ताकि आरोपी को पकड़कर बच्चे को सुरक्षित वापस लाया जा सके.













QuickLY