VIDEO: यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल! हरदोई मेडिकल कॉलेज में बिजली गुल, गर्मी से परेशान दिखे मरीज
(Photo Credits Twitter)

उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की ज़मीनी सच्चाई एक बार फिर सामने आ गई है. हरदोई जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी देखी गई, जहां मरीजों को भीषण गर्मी में बिना बिजली और पंखे के रहना पड़ रहा है.

गर्मी से बेहाल मरीज

गर्मी से बेहाल मरीज और उनके तीमारदार हाथ में पंखा लेकर खुद को हवा करने को मजबूर हैं. वहीं, रात के समय बिजली गुल होने पर पूरा परिसर अंधेरे में डूबा नजर आया .ऐसे हालात में इलाज मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में किया जा रहा है. .स्पताल में बिजली गूल हैं. वीडियो भी सोशल मीडया पर वायरल हुआ है. यह भी पढ़े: VIDEO: यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, स्ट्रेचर नहीं होने पर पुलिस वालों ने महिला कैदी को चटाई पर लिटाकर अस्पताल में भर्ती करवाया

हरदोई मेडिकल कॉलेज में बिजली गुल

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

स्थानीय लोगों और मरीजों का कहना है कि अस्पताल में न तो नियमित बिजली आपूर्ति होती है और न ही कोई बैकअप व्यवस्था मौजूद है. मरीजों ने बताया कि कई बार इस समस्या की शिकायत की गई, लेकिन प्रशासन की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

इस लापरवाही ने ना सिर्फ मरीजों की जान जोखिम में डाल दी है, बल्कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत भी उजागर कर दी है. सरकार एक ओर जहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और योजनाएं जैसे "आयुष्मान भारत" की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर अस्पतालों की हकीकत आम लोगों के लिए किसी संघर्ष से कम नहीं है..