गुजरात में हार्दिक पटेल को मिली बड़ी जिम्मदारी, बनाया गया कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
हार्दिक पटेल (Photo Credits: ANI)

गांधी नगर: गुजरात में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक बड़ा फैसला लेते हुए हार्दिक पटेल (Hardik Patel)  को गुजरात का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Soniya Gandhi)  की ओर से लिया गया है. वहीं हार्दिक पटेल की नियुक्ति के अलावा महेंद्र सिंह परमार को आनंद, आनंद चौधरी को सूरत और यासीन गज्जन को द्वारका जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार सोनिया गांधी ने हार्दिक पटेल को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने को लेकर मंजूरी दिया है. जिसके बाद यह फैसला लिया गया. यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने पाटीदार आंदोलन मामले में हार्दिक पटेल को अग्रिम जमानत दी

बता दें लोकसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल 12 मार्च 2019 को गांधीनगर जिले में हुई एक रैली में खुद राहुल गांधी ने अपनी मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए थे. इस मौके पर हार्दिक पटेल ने कहा था, ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने कांग्रेस और राहुल गांधी को क्यों चुना. मैंने राहुल गांधी को चुनाव क्योंकि वह ईमानदार हैं. वह तानाशाह की तरह काम करने में विश्वास नहीं करते.