कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के चलते देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. इस बीच देश में ट्रेन और विमान सेवाएं यात्रियों के लिए बंद है. इस बीच केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने रविवार को एक बार फिर एयरलाइन कंपनियों को यह निर्देश दिया कि वे बुकिंग विंडो तब तक नहीं खोलें, जब तक सरकार इसपर आखिरी फैसला नहीं ले लेती है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को भी एयरलाइंस कंपनियों को सलाह दी थी कि यात्री उड़ानें शुरू करने के बारे में सरकार से निर्देश प्राप्त होने के बाद ही वे टिकटों की बुकिंग शुरू करें. केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि COVID-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई के परिणामस्वरूप उड़ानों पर लगे प्रतिबंधों को स्थिति ठीक होने के बाद हटा लिया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, क्यों कि कुछ एयरलाइंस ने हमारी सलाह को ध्यान में नहीं रखा और बुकिंग खोल दी और यात्रियों से पैसे लेने शुरू कर दिए. 19 अप्रैल को उन्हें निर्देश जारी किया गया कि वे सरकार के निर्देशों से पहले बुकिंग शुरू ना करें. यह भी पढ़ें- Lockdown 2: सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 3 मई तक रद्द.
यहां देखें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का ट्वीट-
Since some airlines did not heed our advisory & opened bookings & started collecting money from flyers, a directive was issued to them on 19th April restraining them from doing so.
They were also informed that they will be given sufficient notice & time to commence bookings.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) April 20, 2020
केंद्रीय मंत्री ने कहा, एयरलाइंसों को परिचालन शुरू करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा. यही नहीं परिचालन शुरू करने के लिए उन्हें बाकायदा नोटिस भी दिया जाएगा. इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट में बताया था, विमानन मंत्रालय स्पष्ट करता है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है.
बता दें कि एयर इंडिया की 4 मई से कुछ घरेलु उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई थी. अब सिविल एविएशन मिनिस्टर ने साफ कर दिया है कि सरकार के आदेश ने पहले फ्लाइट बुकिंग को पूरी तरह बंद रखा जाए. उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन का दूसरा चरण तीन मई को समाप्त होगा. लॉकडाउन की अवधि के दौरान सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं.