Lockdown 2: सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 3 मई तक रद्द, DGAC ने किया ऐलान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के चलते देशभर में 21 दिनों से लागू लॉकडाउन को बढ़ाकर अब तीन मई तक कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की. जिसके बाद कोरोना वायरस के खिलाफ देश की जंग अब और लंबी हो गई है. पीएम मोदी के ऐलान के बाद रेलवे की तरफ से बयान आया है कि सभी पैसेंजर ट्रेन लॉकडाउन जारी रहने तक बंद रहेंगी. इसके बाद अब नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) ने घोषणा की है कि सभी घरेलु और अंतराराष्ट्रीय फ्लाइट्स 3 मई की रात 11 बजकर 59 मिनट तक बंद रहेंगी. यानी 3 मई तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन और फ्लाइट्स नहीं चलेगी.

इससे पहले भारतीय रेलवे ने 3 मई तक सभी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इसके अलावा IRCTC ने पहले ही अपनी 3 प्राइवेट ट्रेन की बुकिंग्स 30 अप्रैल तक स्थगित करने का ऐलान कर दिया था. ये तीन ट्रेन वाराणसी-इंदौर रूट पर चलने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली तेजस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस हैं. यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग जारी: भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, 3 मई तक नहीं चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें.

यहां देखें  DGAC का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है, पीएम ने 21 दिनों से जारी लॉकडाउन को 3 मई तक बढाने का ऐलान किया. साथ ही पीएम ने ये भी कहा कि इस बार लॉकडाउन का पालन और भी सख्ती से किया जाएगा. पीएम ने कहा, "मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है.

इससे पहले पीएम मोदी 3 हफ्तों के लॉकडाउन का ऐलान किया था जो 14 अप्रैल यानी आज खत्म हो रहा है, लेकिन देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है.