Hanuman Jayanti 2024: देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है हनुमान जन्मोत्सव, बजरंगबली के दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें मनमोहक वीडियो

चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि पर आज देशभर में मनाया जा रहा है. हनुमान जयंती के दिन देशभर के मंदिरों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग सुबह-सुबह स्नान करके भगवान हनुमान जी को सिंधूर और लड्डू चढ़ा रहे हैं.

हनुमान जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

Hanuman Jayanti 2024: चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि पर आज देशभर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. हनुमान जयंती के दिन देशभर के मंदिरों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग सुबह-सुबह स्नान करके भगवान हनुमान जी को सिंधूर और लड्डू चढ़ा रहे हैं.

यूपी के अयोध्या में 'हनुमान जयंती' के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी. बजरंगबली के दर्शन करने भारी संख्या में श्रद्धालु हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं ने चैत्र पूर्णिमा दिन सरयू नदी में स्नान किया और पूजा-अर्चना भी की.

ये भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2024 Greetings: शुभ हनुमान जयंती! शेयर करें बजरंगबली के ये मनमोहक WhatsApp Status, GIF Images, Photos SMS और Wallpapers

अयोध्या में हनुमान जयंती' पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी

हनुमान जयंती के अवसर पर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए.

'हनुमान जयंती' के अवसर पर प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'हनुमान जयंती' के अवसर पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

गुजरात के बोटाड में 'हनुमान जयंती' के अवसर पर सारंगपुर के कष्टभंजन मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी.

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. उन्हें अंजनी पुत्र, केसरी के लाल, वानर देवता, बजरंगबली और वायु देव भी कहा जाता है. हनुमान जयंती के दिन बजरगंबली के भक्त पुजारी से पूजा विधि और शुभ मुहूर्त पूछकर उनकी आराधना करते हैं.

Share Now

\