Pune Shocker: महाराष्ट्र के पुणे में 48 वर्षीय महिला की हत्या कर शव के टुकड़े कर मुथा नदी में फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुणे सिटी पुलिस के ज्वाइंट सीपी रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने 51 वर्षीय असफाक खान और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हत्या के पीछे एक मकान के मालिकाना हक को लेकर विवाद था. मृतक महिला आरोपी युवक की सगी बहन थी. फिलहाल आगे की जांच जारी है.
बता दें, इस हत्या का खुलासा मंगलवार को हुआ, जब पुणे में मुथा नदी के किनारे से महिला का सिर्फ धड़ बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार, महिला का धड़ मुथा नदी के किनारे जेनी कंस्ट्रक्शन के मजदूरों को मिला, जो खरडी इलाके में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे.
ये भी पढें: Video: बस स्टैंड है या तालाब, पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड का बुरा हाल, वीडियो हुआ वायरल
मकान पर मालिकाना हक के लिए सगी बहन का कत्ल
Maharashtra | The Crime branch arrested 51-year-old Asfaq Khan and his wife for killing his 48-year-old sister Sakina, cutting the dead body in pieces and disposing in the Muth River. Both arrested accused have confessed to the crime. The motive behind the murder was a dispute…
— ANI (@ANI) September 1, 2024
मजदूरों ने पुलिस को बताया कि उन्हें महिला का धड़ नदी के किनारे मिला था, उसके हाथ, पैर और सिर गायब थे. इसके बाद पुलिस को संदेह हुआ कि महिला की हत्या कर शव को टुकड़ों में काटकर नदी में फेंक दिया गया है. धड़ तो नदी में बह गया, लेकिन हाथ-पैर और सिर का पता नहीं चल सका. इसके बाद चंदननगर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस का मानना है कि सबूत मिटाने और शव की पहचान न हो पाने के लिए यह क्रूरता की गई है.