Hajj Yatra 2023: केंद्र सरकार ने हज यात्रा 2023 (Hajj Yatra 2023) को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. अब हज यात्रा के लिए वीआईपी कोटे की आरक्षित सीटों को खत्म कर दिया गया है. भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, अल्पसंख्यक मंत्री के साथ साथ हज कमेटी को आवंटित लगभग ,सभी वीआईपी कोटे को खत्म कर दिए गए हैं. Hajj Season 2023: सऊदी अरब ने लिया बड़ा फैसला, इससे भारत समेत दुनिया भर के मुसलमानों को होगा फायदा
2012 में 5000 VIP कोटे को लागू किया गया था. अब वीआईपी कोटे की सीटों को आम जनता में सीधे आवंटित किया जाएगा. इस बात की पुष्टि केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री स्मृति ईरानी ने किया है.
केंद्र सरकार ने हज यात्रा में VIP कल्चर को पूरी तरह खत्म कर दिया है. हज यात्रा के लिए VIP कोटे की आरक्षित सीटों को खत्म कर दिया गया है. 2012 में 5000 वीआईपी कोटे को लागू किया गया था. अब वीआईपी कोटे की सीटों को आम जनता में सीधे आवंटित किया जाएगा.#hajj2023
— Shubham Rai (@shubhamrai80) January 11, 2023
इस साल भारत से 1.75 लाख लोगों के यात्रा करने की संभावना है. यूपी से 30 हजार यात्री हज के सफर के लिए सऊदी अरब का रुख कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष एवं हज कमेटी ऑफ इंडिया के सदस्य मोहसिन रज़ा ने मंगलवार को कहा, 2023 के लिए भारत से 1.75 लाख हजयात्रियों का कोटा आरक्षित हुआ है.
इस्लाम में हज सभी सक्षम मुसलमानों के लिए उनके जीवन में एक बार आवश्यक है. यह दुनिया के लोगों के सबसे बड़े जमावड़े में से एक का प्रतिनिधित्व करता है. महामारी से पहले, हजयात्रा के लिये हर साल इस्लाम में पवित्र माने गए शहर मक्का में लाखों लोग जुटते थे.
वर्ष 2019 में 24 लाख लोगों ने वार्षिक यात्रा में हिस्सा लिया था, लेकिन 2020 में महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते सऊदी अरब ने हजयात्रियों की संख्या को सिर्फ 1000 तक सीमित कर दिया. यह कदम अभूतपूर्व था क्योंकि 1918 की फ्लू महामारी के दौरान भी ऐसा नहीं किया गया था, जब दुनिया भर में करोड़ों लोगों की जान बीमारी से चली गई थी.