Delhi Rains Today: दिल्ली में बारिश के साथ गिरे ओले, लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत
(Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 20 अप्रैल: कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद मंगलवार शाम को दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि से काफी राहत मिली है. जहां दिन के दौरान तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के उच्च स्तर तक पहुंच गया था, वहीं बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी को गर्मी से राहत दी है. बारिश के दौरान शहर के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बारिश एक पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण का परिणाम थी. मौसम कार्यालय ने अगले तीन दिनों में दिल्ली और उत्तर भारत के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी.

मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 21 अप्रैल को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. वहीं, कल दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. 22 अप्रैल को नई दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. गाजियाबाद में गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, कल गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. कल नोएडा में न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. 22 अप्रैल को नोएडा का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहेगा.