मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे ने पीएम मोदी को समर्थन देने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद अब ठाकरे ने अपने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बांद्रा के एमआयजी क्लब में मीटिंग की, जिसमें उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी नहीं होते तो राम मंदिर बना ही नहीं होता.
उन्होंने इस दौरान नरेंद्र मोदी को समर्थन देने की बात कही. उन्होंने कहा की पहले 5 साल की कुछ बातें मुझे अच्छी नही लगी थी, जिसके कारण मैंने विरोध किया था. उन्होंने कहा की मुझे अपनी भूमिका में बदलाव करना आवश्यक था. इसको भूमिका बदलना नहीं, विचारों पर टिप्पणी करना कहते है. राम मंदिर की भूमिका बड़ी थी.हमें धर्म के आधार पर राष्ट्र खड़ा नहीं करना है,लेकिन साल 1992 से लेकर 2024 से चल रहें मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया , लेकिन अगर प्रधानमंत्री मोदी नहीं होते तो राम मंदिर कभी नहीं बनता, यह मुद्दा वैसे ही रहता. यह भी पढ़े :वोट फॉर मोदी, वोट फॉर नेशन’ यात्रा की शुरुआत, बुलेटरानी राजलक्ष्मी ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
ठाकरे ने कहा की कुछ चीजें अच्छी होती हुई दिखाई दे रही है तो उन्हें फिर से मौका देना जरुरी है. ऐसा मुझे लगा. जिसके कारण मैंने और पार्टी ने नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री पद का मौका देने के लिए समर्थन देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा की महाराष्ट्र को लेकर हमारी कुछ मांगे है जो उनके पास पहुंचाई जाएगी.मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा, किलों का संरक्षण यह हमारे विषय है. मुझे उम्मीद है की मोदी सभी राज्यों को अपने बच्चों की तरह देखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पदाधिकारियों को वे योग्य सम्मान देंगे ऐसी उम्मीद है.