Gurugram: बहू और किराएदार के बीच अफेयर का शक, शख्स ने 5 लोगों को उतारा मौत के घाट
क्राइम सीन (Photo Credits: Twitter)

दिल्‍ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में एक मकान मालिक ने अपनी बहु और किरायेदार के बीच अफेयर के शक में बहु समेत पांच लोगों की बेरहमी से हत्‍या कर दी. मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्‍चे और एक पुरुष शामिल है. दरअसल, मकान मालिक को शक था कि उसकी बहु और किराएदार के बीच अफेयर है, जिसके बाद मकान मालिक ने वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद मकान मालिक ने खुद ही थाने जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Bihar: बिहार में नदी पार कराने के लिए 10 रुपए भाडा लेना पड़ा महंगा, गोली मारकर की हत्या.

मामला गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाने का है. मंगलवार की सुबह-सुबह थाने पहुंचे एक शख्‍स ने पुलिस को बताया कि उसने पांच लोगों को मार डाला है. पुलिस उस शख्‍स की बातों पर हैरान रह गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि वाकई उस शख्‍स ने अपनी बहु, किरायेदार, किरायेदार की पत्‍नी और उसके दो बच्‍चों की हत्‍या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने उस शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया है कि उसे शक था कि उसकी बहु और किरायेदार के बीच अफेयर है. इसी गुस्‍से में उसने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

आरोपी ने शक के आधार पर 5 जान ले ली. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पांचों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस वारदात से इलाके में सनसनी मच गई है.