दिल्‍ली के बाद अब गुरुग्राम के मानेसर में एक फैक्ट्री में लगी आग, घटनास्थल पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद
(Photo Credits: ANI)

दिल्ली (Delhi) के रानी झांसी रोड (Rani Jhansi Road) पर रविवार सुबह अनाज मंडी (Anaj Mandi) में हुई भीषण अगलगी की घटना के बाद हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम में आग लगने की घटना हुई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुरुग्राम (Gurugram) में मानेसर (Manesar) के सेक्टर 8 में स्थित एक फैक्ट्री (Factory) में आग लग गई है. घटनास्थल पर दमकल की करीब छह गाड़ियां मौजूद हैं. आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

इससे पहले दिल्ली में चार मंजिला फैक्ट्री में रविवार सुबह लगी भीषण आग में 43 लोग मारे गए थे. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि 150 दमकल कर्मियों ने बचाव अभियान चलाया और 63 लोगों को इमारत से बाहर निकाला. यह भी पढ़ें- Delhi Fire: फैक्ट्री में आग से 43 लोगों की मौत, 10-10 लाख मुआवजा देगी केजरीवाल सरकार, सीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश.

अधिकारियों ने बताया था कि प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. दमकल अधिकारियों ने बताया कि 43 श्रमिक मारे गए और दो दमकल कर्मी घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि इकाइयों के पास दमकल विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं था.